हल्द्वानी: चार साल की वैदेही ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र गाकर रचा इतिहास, CM धामी ने किया विमोचन

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी की नन्हीं बाल गायिका वैदेही ने अपनी मधुर और सशक्त आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। महज 4 साल की उम्र में वैदेही ने पूरा महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र कंठस्थ याद कर लिया और अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।

देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों इस स्तोत्र का विमोचन किया गया, जो वैदेही और उसके परिवार के लिए गर्व का क्षण रहा। इससे पहले भी वैदेही ने शिव तांडव स्तोत्र गाकर प्रशंसा बटोरी थी। वैदेही उत्तराखंड के जाने-माने गायक गोविंद दिगारी और खुशी जोशी दिगारी की बेटी हैं। मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के निवासी यह परिवार वर्तमान में हल्द्वानी में रह रहा है। संगीत की यह परंपरा अब नई पीढ़ी में भी उसी ऊर्जा और समर्पण के साथ आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वैदेही की इस असाधारण प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, वैदेही उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा है। उसकी इस नन्ही उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि भविष्य के लिए शुभ संकेत है।

वैदेही की यह यात्रा न सिर्फ उसके माता-पिता बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय बन गई है। संगीत प्रेमियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में वह अपनी सुरीली आवाज से और भी ऊंचाइयों को छुएगी। “सुरों की नन्हीं देवी वैदेही” अब पूरे प्रदेश में चर्चा का केंद्र बन गई है। एक ऐसा नाम, जो अपनी मधुरता और भक्ति से सबके दिलों में घर कर गया है।

Ad Ad