
हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाल ही में हुए घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर के निर्णय को लेकर वह पूरे मामले का गहन अध्ययन करेंगे और इसके रणनीतिक पक्षों को समझने का प्रयास करेंगे।

हरीश रावत ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सेना ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह देश की रक्षा के लिए हर चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने अपना शौर्य और पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है, जिस पर पूरे देश को गर्व है।”
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऐसे मामलों में सरकार को सभी पक्षों से विचार-विमर्श करना चाहिए ताकि देशहित में सर्वश्रेष्ठ निर्णय लिया जा सके।
पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान को राजनीतिक और सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

