हल्द्वानी: पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का कोतवाली पर धरना, पुलिसकर्मी की माफी के बाद खत्म हुआ विवाद

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा के सात बार के विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अचानक कोतवाली के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए। मामला पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ था।

भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि दो बार के पार्षद और मंडल उपाध्यक्ष अमित बिष्ट के साथ पुलिस ने बदसलूकी और गाली-गलौज की, साथ ही झगड़े के मामले में उन्हें जबरन बैठाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के कई बड़े और छोटे नेता कोतवाली पहुंच गए।

बढ़ते विवाद को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा मौके पर पहुंचे और विधायक से बातचीत की। संबंधित पुलिसकर्मी द्वारा माफी मांगने के बाद बंशीधर भगत ने अपना धरना समाप्त किया।

इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया।

Ad Ad