
हल्द्वानी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जिला नैनीताल इकाई की ओर से पूर्व कार्यकर्ता बैठक का आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया। बैठक का उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों की रूपरेखा तय करना था। इस अवसर पर लगभग 150 पूर्व और वर्तमान कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत सह प्रचारक चंद्रशेखर, एबीवीपी प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. डिगर फर्स्वाण और जिला संयोजक धीरज गड़कोटी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस दौरान संगठन की भावी योजनाओं, जनसंपर्क अभियान और राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज मिश्रा ने पूर्व कार्यकर्ताओं को संगठन की धरोहर बताते हुए कहा कि उनके अनुभव नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे। वहीं, आरएसएस के प्रांत सह प्रचारक चंद्रशेखर ने छात्र आंदोलनों में राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा की भावना को महत्वपूर्ण बताया।

एबीवीपी प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. डिगर फर्स्वाण ने संगठन की योजनाओं और भविष्य के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला संयोजक धीरज गड़कोटी ने सभी पूर्व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से जिला इकाई और अधिक मजबूत होगी।
बैठक के दौरान पूर्व कार्यकर्ताओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

