हल्द्वानी: चूनाखान में पहली बार आईटा मेंस ओपन व सुपर सीरीज टेनिस टूर्नामेंट, स्व. वेदप्रकाश गुप्ता स्मृति में एक लाख की प्राइज मनी

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद स्थित ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी चूनाखान में पहली बार आईटा मेंस ओपन 2025 और सुपर सीरीज अंडर-12 एवं 14 बॉयज एंड गर्ल्स टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 31 मई से 6 जून तक मेंस ओपन के रूप में आयोजित होगी, जिसमें एक लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। इसके बाद 7 से 13 जून तक अंडर-12 और 14 आयु वर्ग के लिए सुपर सीरीज प्रतियोगिता कराई जाएगी।

इस आयोजन का संचालन ऑप्टिमम टेनिस एकेडमी और बीएलएम एकेडमी द्वारा स्व. बीएस रावत मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी और स्व. वेदप्रकाश गुप्ता मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजन में फैन स्पोर्ट्स क्लब का सहयोग भी लिया जा रहा है।

टूर्नामेंट निदेशक डीएस रावत ने बताया कि यह आयोजन स्व. बीएस रावत की पुण्य स्मृति में हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस बार अंडर-12 और 14 आयु वर्ग के प्रतिभागियों को स्व. वेदप्रकाश गुप्ता की स्मृति में एक लाख रुपये की दैनिक भत्ते की राशि भी वितरित की जाएगी।

टूर्नामेंट सचिव अवनीश रस्तोगी ने बताया कि एकेडमी ने वर्ष 2024 में भी अंतरराष्ट्रीय आईटीएफ टूर्नामेंट और फैन कप का सफल आयोजन किया था। इस बार भी आईटा द्वारा नियुक्त चीफ रेफरी एंटोन डिसूजा के नेतृत्व में मुंबई से चार सह-अंपायरों की टीम 30 मई को यहां पहुंचेगी। टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए उत्तम खानपान की व्यवस्था भी की गई है।

रावत ने आगे बताया कि सितंबर 2025 में एशियन टेनिस संघ द्वारा 16 आयु वर्ग का टूर्नामेंट और अक्टूबर में आईटीएफ 200 रैंकिंग पॉइंट्स वाला बड़ा टूर्नामेंट भी इस एकेडमी में प्रस्तावित है, जिसकी तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. समीर वर्मा, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन नैनीताल, हेम कुमार पांडेय, सचिव, साकेत अग्रवाल, डायरेक्टर बीएल एकेडमी हल्द्वानी, ललित जोशी, रजत सती (कोषाध्यक्ष) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad