
हल्द्वानी: मई और जून के व्यस्त पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए नैनीताल, भीमताल और कैंचीधाम आने वाले पर्यटकों की सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर आज एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त, जिला पर्यटन अधिकारी, आरटीओ विभाग सहित कई अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में मुख्य रूप से पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों पर लगने वाले जाम की समस्या और उससे निपटने की रणनीति पर विचार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों को सुगम आवाजाही और बेहतर अनुभव देने के लिए प्रमुख स्थलों पर अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही होटल टैरिफ को लेकर भी मंथन किया जा रहा है, ताकि मनमानी कीमतों पर रोक लगाई जा सके।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय और पर्यटन अधिकारी फिंचा राम चौहान ने बताया कि सीजन के दौरान समुचित ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग सुविधाएं और पर्यटकों को समय पर जानकारी देने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। उद्देश्य यही है कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे उत्तराखंड के इन पर्यटन स्थलों से सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें।

