उत्तराखंड //
उत्तराखंड के महान लोग गायक हीरा सिंह राणा के निधन की खबर सुनकर लोक कलाकार बेहद सदमे में है बचपन से हीरा सिंह राणा के सानिध्य में लोक कला और संस्कृति का प्रशिक्षण ले चुकी लोक गायिका माया उपाध्याय ने बताया कि हीरा सिंह राणा का चले जाना उत्तराखंड की लोक संस्कृति लोक कला का एक अध्याय खत्म होना है माया उपाध्याय ने बताया कि स्वर्गीय हीरा सिंह राणा उत्तराखंड की लोक संस्कृति लोक कला और जनमंच के प्रमुख नायकों में एक रहे जिन्होंने पहाड़ी संस्कृति को पूरे विश्व में फैलाया आज उनके चले जाने से सभी लोग कलाकार खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। माया उपाध्याय के मुताबिक इसी साल 5 जनवरी को दिल्ली में एक कार्यक्रम में आखरी बार उनकी मुलाकात हीरा सिंह राणा जी से हुई थी, उनको मालूम नहीं था कि इतनी जल्दी पहाड़ का यह सितारा हमें छोड़ कर चला जाएगा।