बॉटनिकल गार्डन में महकेगी नये ऑर्किड प्रजातियों के फूलों की खुशबू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। बॉटनिकल गार्डन में इस बार नई प्रजाति के ऑर्किड की खुशबू महकेगी। जहां इस गार्डन में पहले से ही अनेक प्रकार के पौधे मौजूद हैं। वहीं इनमें आठ नई प्रजाति के ऑर्किड शामिल किये गए हैं। अब कुल मिलाकर यहां 35 प्रजाति के ऑर्किड हैं। इनकी खासियत यह है कि इनके फूल दो से तीन महीने के लम्बे समय तक रहते हैं। वहीं यहां मौजूद अलग-अलग प्रजातियों के ऑर्किड में साल भर अलग-अलग महीनों में फ्लावरिंग होती है।

बॉटनिकल गार्डन में ऐसे पौधे मौजूद हैं, जिनमें कई बीमारियों को ठीक करने की क्षमता है। इस गार्डन में ऑर्किड हाउस भी बना है, जहां आठ नई प्रजाति के आर्किड लाए गए हैं। खास बात यह है कि यह ऑर्किड पूरे नैनीताल में केवल यहीं देखने को मिलेंगे। जैसा कि सभी जानते हैं कि ऑर्किड प्लांट ग्रुप के सदस्य हैं, जिनके फूल काफी सुंदर और सुगंध से भरे होते हैं।

वन बीट अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि डीएफओ टीआर बीजू लाल के मार्ग दर्शन में नये आर्किड लाए गए हैं। बॉटनिकल गार्डन में 27 आर्किड्स की प्रजातियां पहले से मौजूद हैं। अब अब कुछ नई प्रजातियों के आर्किड्स को पिथौरागढ के उच्च हिमालयी वन क्षेत्रों से लाया गया है। इनके फूल आकर्षक होने के साथ ही इनमें औषधीय गुण भी भरपूर होते हैं।

इन नई प्रजातियों को किया शामिल

बॉटनिकल गार्डन में हाल ही में
सिम्बिडियम अलोईफोलियम, डेंड्रोलिसियम लासियोपेटेलम, इरिया लेसीओपिटेला, सेलोगाईन स्पेसियोसा, टुब्रोलेबियम, एकेम्पी, सिलोगाइन, लूसीया जंगली प्रजाति के ऑर्किड लगाए गए हैं। इनमें बैंगनी, हल्के पीले और सफेद रंग के फूल आते हैं।

हरजोजन के फूल टूटी हड्डी जोड़ने में आते हैं काम

बॉटनिकल गार्डन में हरजोजन प्रजाति के आर्किड हैं, जिनके फूलों को टूटी हड्डी जोड़ने में प्लास्टर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं जीवक और रिद्धि प्रजाति के ऑर्किड के फूल अष्टवर्क और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काम आते हैं। इनके अलावा डेंडरोबियम, ऐरोडीज, रिंकोस्टाइलिश, बलवोफाइलम, फुनिया, वांडा आदि प्रजाति के ऑर्किड में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं। कुछ पेट सम्बन्धी रोगों में भी कारगर हैं।

corona daily health bulletin corona effects corona news update uttarakhand corona update corona update on hills mirror Coronavirus COVID-19 covid19 effect in uttarakhand haldwani haldwani city haldwani news haldwani news update hillsmirror hillsmirror.com khabar uttarakhand Latest news of uttarakhand Letest news of uttarakhand nanitaal news. news update news update uttarakhand news uttarakhand UTTARAKHAND CORONAVIRUS LATEST UPDATE uttarakhand khabar uttarakhand letest news. uttarakhand news uttarakhand news update uttarakhand update उत्तराखंड अपडेट उत्तराखंड अपडेट uttarakhand news उत्तराखंड की खबर उत्तराखंड की खबरें उत्तराखंड की ताजा खबरें उत्तराखंड खबर उत्तराखंड न्यूज उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड समाचार उत्तराखंड ख़बर खबर अपडेट खबर उत्तराखंड न्यूज़ अपडेट न्यूज़ उत्तराखंड हल्द्वानी हल्द्वानी न्यूज़ ख़बर उत्तराखंड

नैनीताल बॉटनिकल गार्डन, 35 प्रजातियां, आर्किड

Ad Ad