हल्द्वानी: हफ्ता भर बीत गया, लेकिन किसानों की सुध लेने नहीं पहुंचे आला अधिकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आज किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का धरना रामलीला मैदान रामपुर रोड गन्ना सेंटर में सातवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर किसानों द्वारा अपने घर में बनी गौशाला में पल रही गाय भैंसों का दूध लाकर चाय बनाई गयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से गौशाला और खेत बचाने की मांग की।

धरना स्थल पर पहुंचे समस्त आंदोलनकारीयो ने चाय पर रिंग रोड की चर्चा की। किसानों ने कहा कि सरकार रिंग रोड परियोजना के नाम पर उनकी उन गौशाला को उजाड़ रही है, बड़ा दुर्भाग्य है एक सप्ताह आंदोलन को हो गया लेकिन सरकार का कोई भी जनप्रतिनिधि किसान की सुध लेने नहीं आया, जबकि हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा इस समय इस रिंग रोड को लेकर ही विरोध है।

किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संस्थापक कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि सप्ताह बीत गया है आंदोलन को दूसरी दिशा देनी ही होगी। सरकार जागने को तैयार नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल यदि रिंग रोड संबंधित किसी भी वार्ता के लिए धरना स्थल से निकलेगा तो वह सिर्फ प्रशासनिक कुर्सियों और कार्यालय में जाएगा। यदि सरकार के किसी भी जनप्रतिनिधि को इस संबंध में कोई वार्ता करनी है तो वह धरना स्थल पर आए और समिति के साथ साथ आम प्रभावित किसानों दुकानदारों के सामने अपनी और सरकार की बात रखें।

इस दौरान कृपाल रजवार, आनंद सिंह दरमवाल, निक्की दुर्गापाल, लक्ष्मण सिंह बोरा, हर्षित उपाध्याय, मदन मोहन उपाध्याय, कैलाश क्वीरा, दीपक बजवाल, ममता उपाध्याय, रेखा, हेमा, टीकम सिंह बोरा, शंभू दत्त कविदयाल, एनडी पांडे, ललित मोहन नेगी, शिवराज सिंह, दीपा कबडाल, ललित मोहन भट्ट, विनय उपाध्याय, कैलाश कुल्याल, हिमांशु, बालक गिरी जी, भूपाल दत्त कापड़ी सहित 87 किसान मौजूद रहे।