चायना पीक और टिफिन टॉप में हो रहे भूस्खलन का सर्वे करेगी उच्च स्तरीय विशेषज्ञों की टीम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। चायना पीक और टिफिन टॉप पर हो रहे भूस्खलन को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है।  इसके लिए इन क्षेत्रों के सर्वे एवं स्थलीय निरीक्षण के लिए उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र की सर्वे टीम  17 मई से 20 मई के मध्य सर्वे करेगी, जिसमें दीर्घकालिक समाधान के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी। 

मालूम हो कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल शहर स्थित टिफिन टॉप मुख्य पर्यटक स्थल डेराथी सीट (व्यू प्वांइट) पर दरारें आने तथा भू-स्खलन को देखते हुए भू-वैज्ञानिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, सहायक अभिन्यता सिंचाई, प्रान्तीय खण्ड लोनिवि, राजस्व एवं वन विभाग की स्थलीय सर्वे के लिए टीम का गठन किया था। जिसके बाद  संवदेनशील डेराथी सीट, व्यू प्वांइट के लिए उच्च स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों से भू-तकनीकी सर्वेक्षण कराने का सुझाव दिया गया था। 

इस क्रम में जिलाधिकारी ने  भू-तकनीकी सर्वेक्षण कराये जाने को सचिव आपदा एवं पुनर्वास उत्तराखण्ड शासन से  अनुरोध किया था। जिस पर आपदा सचिव द्वारा चायना पीक और टिफिन टॉप पर हो रहे भूस्खलन के सर्वे को उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र की टीम सर्वे टीम का गठन किया है। यह टीम  17 मई से 20 मई 2023 के मध्य अपना सर्वे करेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि भूस्खलन की संवेदनशीलता को देखते हुये आलूखेत एवं लड़ियाकांटा में भी भूस्खलन का दीर्घकालिक स्थाई समाधान को सर्वे कराया जायेगा। उन्होंने कहा इसके साथ ही आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों का भी आवश्यकता पड़ने पर सर्वे किया जायेगा।

Ad Ad