बढ़ते संक्रमण के बीच कुमाऊँ विश्विद्यालय की प्रयोगात्मक और लिखित परीक्षाएं हुई रद्द ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही 22 मई से प्रस्तावित वार्षिक पद्धति की परीक्षाओं को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है जारी आदेश के अनुसार सेमेस्टर के छात्रों की सोमवार से अगले सेमेस्टर तक की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने का निर्णय लिया है विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी की अध्यक्षता में ऑनलाइन आपात बैठक बुलाई गई थी ।

जिसमें सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य डीन और डायरेक्टर जुड़े थे कुलपति ने बताया कि बढ़ते संक्रमण और डीएसबी परिसर के हॉस्टल के छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के कई कर्मचारियों में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद और छात्रों की मांग को देखते हुए स्नातक प्रथम तृतीय पंचम और स्नातकोत्तर की सभी संस्थानों की परीक्षाएं अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई है

Ad Ad