कुमाऊँ के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों के भारी विरोध के बावजूद आज से परीक्षाएं शुरू हो गई है। मास्क, सेनीटाइजर और ग्लव्स लेकर छात्र-छात्राएं दूरदराज से परीक्षाएं देने आ रही हैं। छात्रों का कहना है कि इस बार परीक्षा देने में उन्हें बेहद परेशानी हुई है क्योंकि दूरदराज से छात्रों को आने जाने से लेकर कोविड-19 के नियमों के तहत परेशानी का सामना करना पड़ा है लेकिन परीक्षा के लिए ऑनलाइन एजुकेशन से उस तरह की तैयारी नहीं हो पाई जिस तरह हर साल हो पाती थी। गौरतलब है कि हल्द्वानी में छात्रसंघ के नेता लंबे समय से एमबीपीजी कॉलेज में कोविड-19 के मद्देनजर दूरदराज से आने वाले छात्रों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें प्रमोट करने की मांग कर रहे थे लेकिन विद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ की मांग न सुनते हुए परीक्षा प्रारंभ कर दी है।
कोरोना संक्रमण के बीच मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स के साथ शुरू हुई परीक्षा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें