चम्पावत। पुलिस ने एक दुकानदार को 200 ग्राम चरस व आठ पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार को थाना लोहाघाट पुलिस की टीम ने पंचेश्वर रोड स्थित चैकड़ी से त्रिलोक सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी कोयाटी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी परचून कि दुकान के बगल में स्थित गोदाम से आठ पेटियों मे 23 पव्वे रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब, 13 पव्वे मैकडेवल, 48 पव्वे एवं 8 बोतल 8पीएम, 29 पव्वे बैकपाइपर, आठ बोतल पिकनिक देशी मशालेदार शराब, 24 बोतल केन बीयर तथा 12 बोतल बीयर बटवाइजर बरामद की।
खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें👍( क्लिक करें )
बताया गया है कि त्रिलोक सिंह के कब्जे से 200 ग्राम चरस भी बरामद की गई। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम एवं धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह शराब को लोहाघाट से खरीदकर अपनी दुकान मे ही ऊचे दामों में बेचता है तथा चरस को अपने ही घर में तैयार कर छोटी-छोटी मात्रा में बेचता है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह, महिला एसआई बबीता, कांस्टेबल सुभाष पांडेय, नवल किशोर, सुनील कुमार शामिल रहे।