
hills mirror// मौसम विभाग द्वारा दी गई बारिश की चेतावनी के बाद जिले में बरसात शुरू हो गई है जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर दिखाई दे रहा है हल्द्वानी में जिलाधिकारी संविन बंसल ने अधीनस्थ अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं, जिलाधिकारी का कहना है कि नैनीताल जिला पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों से भरा हुआ है, पहाड़ी क्षेत्रों में कई संवेदनशील जगह है जहाँ पर बरसातों में लैंडस्लाइड होता है जिसकी वजह से वहां के लोगों का मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है, इसको ध्यान में रखते हुए ऐसे संवेदनशील जगहों पर जेसीबी और पोकलैंड लगा दिए गए हैं साथ ही मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई है और सभी जगह के लिए राशन सामग्री पहुंचा दी गई है साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम को भी 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

