मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रशून जोशी ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रदेश में फिल्म निर्माण, गीत संगीत नाट्य संस्कृति एवं साहित्य की विभिन्न विधाओं को बढ़ावा देने से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।
इस मौके पर धामी ने उत्तराखंड को देवभूमि के साथ संस्कृति साहित्य एवं कला की भूमि बताते हुए राज्य में इन विधाओं को विस्तार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म सिटी खोलने के विचार को भी आगे बढ़ाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कल्चरल सेंटर एवं म्यूजियम को शीघ्र अंतिम रूप देने के साथ इसके प्रभावी उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
वहीं, केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने सुझाव दिया कि उत्तराखंड फिल्म निर्माण के साथ सांस्कृतिक पहचान की संभावनाओं वाला प्रदेश है। भविष्य को देखते हुए यहां फिल्म इंस्टीट्यूट की स्थापना हो।