हल्द्वानी: ओखलाकांडा में ध्वस्त संचार व्यवस्था को लेकर BSNL कार्यालय पर प्रदर्शन, हुई नोंकझोंक

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी: ओखलाकांडा विकासखंड में बदहाल संचार व्यवस्था को लेकर सोमवार को हल्द्वानी स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरीश पनेरु, दीपक मेवाड़ी, भूपाल नयाल, नारायण सिंह बरगली और करन बोरा के नेतृत्व में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

प्रदर्शन को देखते हुए कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों की नाराजगी के बीच हरीश पनेरु के हस्तक्षेप से मामला नियंत्रण में आया और बड़ा टकराव टल गया। धरने के दौरान जिला दूरसंचार महाप्रबंधक संजय प्रसाद के साथ विंदुवार चर्चा हुई, जिसके बाद खराब संचार व्यवस्था को ठीक करने को लेकर एक लिखित समझौता किया गया। इसमें तय हुआ कि ओखलाकांडा क्षेत्र में जल्द ही ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हरीश पनेरु ने क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट से फोन पर वार्ता कर उनका सहयोग मांगा। सांसद अजय भट्ट ने तुरंत महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि चार दिन के भीतर एक बैठक आयोजित कर समाधान सुनिश्चित किया जाए। गौनियारो, डोबा, मीडार, अघोडा, डूंगरी, पदमपुर, सुवाकोटपोखरी, अमजड, डाल, कन्या, पतलोट, हरीशताल, ककोड़, पटरानी, कोनता और लूगड जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल की सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। पनेरु ने चेतावनी दी कि या तो अधिकारी नेटवर्क को जल्द दुरुस्त करें या टावर हटा लें। समझौते के तहत बीएसएनएल की टीम क्षेत्र के सभी टावरों की जांच करेगी, जिसमें दीपक मेवाड़ी की टीम भी सक्रिय रूप से शामिल रहेगी।

हरीश पनेरु ने सांसद अजय भट्ट का समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेने हेतु आभार प्रकट किया, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा में समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रीय सांसद के आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में विपन पनेरु, खिमेश पनेरु, चंदन पनेरु, ईश्वर आर्या, बबलू आर्या, कमल परगांई, पंकज परगांई, अजल मेवाड़ी, उमेश रुवाली, नैतिक सुयाल, गूडडू गौनिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

Ad Ad