लॉक डाउन के चलते प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है नए सत्र को शुरू करने के साथ ही पिछले सत्र के परीक्षाओं को संपन्न कराना चुनौती बना हुआ है । वहीं अब उच्च शिक्षा में छात्रों को प्रमोट करने की मांग भी तेजी से उठने लगी है हल्द्वानी के गौलापार स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विशाल भोजक के नेतृत्व में आज एक दिवसीय धरना दिया,
उत्तराखंड :- 10वीं और 12 वीं की डेटशीट हुई जारी ,20 जून से होंगी परीक्षा ।।
सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने को लेकर धरना दे रहे इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि,लॉक डाउन के चलते छात्रों के साथ ही अभिभावक भी परेशान हैं इस वक्त सभी की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है ऐसे में विश्वविद्यालय को एक सेमेस्टर की फीस माफ करनी चाहिए, उच्च शिक्षा निदेशक कुमकुम रौतेला को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने छात्रों को प्रमोट करने को लेकर अपना पक्ष रखा,वही उच्च शिक्षा निदेशक के अनुसार कुछ महाविद्यालयों से इस तरह की बातें सामने आई हैं लेकिन अभी तक इस विषय में कोई भी पत्रावली प्राप्त नहीं हुई है लिहाजा यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार ही प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी .