उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जाने वाली फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती को लेकर आयोग की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है फॉरेस्ट गार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 जुलाई से शुरू करने का प्रयास कर रहा है और जल्द ही इस संबंध में पूरा कार्यक्रम तय किया जाएगा और अभ्यर्थी इसी अनुसार अपनी तैयारी करें ।
आयोग की ओर से बताया गया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4 घंटे के भीतर 25 किलोमीटर की दौड़ और महिलाओं के लिए 4 घंटे के भीतर 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने अनिवार्य है साथ ही इसमें शारीरिक माप जोख भी होगी।