देहरादून: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फैसले की घोषणा की।

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, “आज मेरे प्रति जो वातावरण बनाया गया, उससे मुझे गहरा कष्ट हुआ है। मैंने उत्तराखंड आंदोलन के दौरान लाठियां खाई, संघर्ष किया, लेकिन आज मुझे टारगेट बनाया जा रहा है। मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिससे मैं आहत हूँ।”

उन्होंने मुजफ्फरनगर कांड का जिक्र करते हुए कहा कि, “उस समय मैं अकेले ट्रक में बैठकर वहां गया था। उत्तराखंड के निर्माण में मेरी अहम भूमिका रही, लेकिन आज मुझे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।”

हालांकि, इस्तीफे के बावजूद प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है।”

इस घटनाक्रम के बाद उत्तराखंड में कैबिनेट फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही मुख्यमंत्री धामी बड़े बदलाव कर सकते हैं। अब देखना होगा कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद प्रदेश की सियासत किस दिशा में करवट लेती है।

Ad Ad