हल्द्वानी: नहर में मिला अज्ञात नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी के मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत नहर में अज्ञात नवजात शव मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शव को कब्जे में लेकर 24 घंटे के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य ने मंडी पुलिस को सूचना दी की गोरापड़ाव हैडागजर नहर में एक अज्ञात नवजात का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कि तो शव नवजात बच्ची का था, बताया जा रहा है कि अंदाजन बच्ची पैदा होने पर कलयुगी मां ने बच्ची को नहर में फेंक दिया होगा, जिससे उसकी मौत हुई होगी।

हल्द्वानी कोतवाली के मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले पुलिस जांच कर रही है। संभवत नवजात का शव पानी मे बहकर आया होगा। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad