मां के चुनाव में समर्थन देने यूरोप से नैनीताल आई बेटी, कल करेंगी मतदान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल के स्नोव्यू वार्ड 5 से नगर पालिका चुनाव में सभासद पद की प्रत्याशी तारा राणा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। इसी के साथ उनकी बेटी अनीता राणा (अन्नू) भी विदेश से अपनी मां के समर्थन देने को घर पहुंची हैं। अनीता वर्तमान में यूरोप में रिसर्च कर रही हैं और अपनी मां के चुनाव की सूचना मिलने पर तुरंत नैनीताल पहुंचीं।

अनीता ने कहा, “मां के लिए मतदान करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर इस खास मौके पर उनका साथ देने का फैसला किया।” वह 23 जनवरी को मतदान करेंगी और तारा राणा की जीत देखने के बाद यूरोप लौट जाएंगी।

तारा राणा ने अपनी बेटी के इस कदम को भावुक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए न केवल चुनाव बल्कि मेरी बेटी के प्यार और समर्थन का सबूत है। अब सभी की निगाहें 23 जनवरी के मतदान और उसके बाद आने वाले नतीजों पर हैं। स्थानीय लोगों के भारी समर्थन मिलने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तारा राणा की जीत लगभग तय है।

Ad Ad