
हल्द्वानी: इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। महाविद्यालय की छात्राओं ने दूर-दूर से पहुंचकर उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया।

प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने बताया कि सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता से कर रहे हैं। वहीं चीफ प्रॉक्टर प्रो. रश्मि पंत ने कहा कि परिसर में पूर्ण शांति का माहौल बना रहा।
चुनाव प्रभारी डॉ. तनुजा बिष्ट ने जानकारी दी कि दोपहर 2 बजे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ, जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

