प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है आज एक बार फिर प्रदेश के भीतर कोरोना संक्रमित मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है जारी आंकड़ों के अनुसार आज 950 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 23961 पर पहुंच गया है वहीं प्रदेश में आज 18 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 330 पर पहुंच गया है
संक्रमण के लिहाज से प्रदेश में देहरादून उधम सिंह नगर हरिद्वार और नैनीताल जिले कोरोना का घर बन चुके हैं सबसे अधिक मामले इन्हीं जिलों से सामने आए हैं राज्य में अब तक 15982 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं जबकि अभी 7575 एक्टिव के हैं जिनका इलाज चल रहा है
स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है जारी आंकड़ों के अनुसार आज देहरादून से 226,हरिद्वार से 133,नैनीताल से 113,उधम सिंह नगर से 175पिथौरागढ़ से आठ रुद्रप्रयाग से 17,अल्मोड़ा से 32,बागेश्वर से 7,चमोली से 30,उत्तरकाशी से 69,और चंपावत जिले से 14 नए मामलों की पुष्टि हुई है राज्य में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट 67.13% पर पहुंच गया है देखिए आज की हेल्थ रिपोर्ट