राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा पहुंचा 2791 पर, अब तक 1909 मरीज हुए ठीक,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

uttarakhand // प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों का मिलना लगातार जारी है स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 66 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा 29 मामले सामने आए हैं तो वही अल्मोड़ा जिले से 11 बागेश्वर से सात चमोली में दो चंपावत में एक देहरादून में आठ उधम सिंह नगर में एक तो वही गढ़वाल मंडल में पौड़ी गढ़वाल से एक रुद्रप्रयाग से तीन टिहरी गढ़वाल से दो उत्तरकाशी से एक मामला सामने आया है जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2791 पर पहुंच गई है राज्य में अब तक 19 और 9 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 827 लोगों का अभी इलाज चल रहा है प्रदेश में कोरोना सेंपल की टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही मरीजों के सामने आने का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है देखें ताजा आंकड़े ।।

Ad Ad