
साल 2020 कोरोना के चलते सुर्खियों में रहा है वही साल के आखिरी दिन भी आज संक्रमण के मामलों में 304 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 90920 पर पहुंच गया है वहीं अब तक 83506 लोग ठीक हुए हैं जबकि 4719 लोगों का इलाज अभी चल रहा है वहीं स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सामने आए मामलों में अल्मोड़ा से 12 बागेश्वर से छह, चमोली में तीन, चंपावत जिले से 6 ,देहरादून से 99, नैनीताल जिले से 108, पिथौरागढ़ 9, उधम सिंह नगर से 25 और उत्तरकाशी जिले से 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है….


