उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लिहाज से अब काबू पाना बेहद मुश्किल हो चला है लगातार बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं लेकिन अब हालात इसलिए भी चिंताजनक होते जा रहे हैं क्योंकि अधिकतर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनकी कोई भी ट्रैवल्स हिस्ट्री नहीं है बीते 3 हफ्तों में नैनीताल देहरादून उधम सिंह नगर और हरिद्वार में बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं तो वहीं पहाड़ी जिलों में भी कुछ ऐसा ही हाल है
स्वास्थ विभाग की ओर से जारी आज के हेल्थ बुलेटिन में 208 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें पिथौरागढ़ से 32 ,
चंपावत जिले से 10,
पौड़ी गढ़वाल से 6,
हरिद्वार से 23,
उधम सिंह नगर से 63,
उत्तरकाशी जिले से 8 ,नैनीताल में 10,
तो वही देहरादून जिले से 48 मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद अब राज्य में आंकड़ा बढ़कर 8008 पर पहुंच गया है तो वही 95 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है राज्य में अब तक 4847 ऐसे लोग हैं जो ठीक होकर घर लौट चुके हैं लेकिन बिना ट्रेवल हिस्ट्री के लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों का सामने आने का सिलसिला बेहद चिंताजनक हो गया है देखिए आज की ताजा हेल्थ रिपोर्ट………