कोरोना संक्रमण ने मैदानी क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के पहाड़ी जिलों के कोने कोने तक अपनी रफ्तार बढ़ा ली है चम्पावत जिले में बुधवार को कोराना बम फटा है। एक ही दिन में 51 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है सामने आए मामलों में से चम्पावत में 21, टनकपुर में 29 जबकि लोहाघाट में 1 कोरोना मामला शामिल है
स्वास्थ्य विभाग इन सभी लोगों को आइसोलेट करने की तैयारी में जुट गया है। सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि बुधवार को निजी लैब से आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट सामने आई है। सीएमओ ने बताया कि इनमें टनकपुर के सर्वाधिक 29, चम्पावत के 21 जबकि लोहाघाट का एक कोरोना पॉजिटिव मामला शामिल है। सीएमओ ने बताया कि इन लोगों के संपर्क में आए अन्य को भी ट्रेस किया जा रहा है। अब जिले में पॉजिटिव की तादात करीब 500 पहुंच गई है। इस तरह पहाड़ों में लगातार बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं