haldwani // किसान की फसल बुवाई के समय डीजल और पेट्रोल के दाम एकाएक बढ़ने से किसान वर्ग बेहद आक्रोशित है लिहाजा हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में किसान कांग्रेस के बैनर तले काश्तकारों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए खेत में जुताई बुवाई करने वाले ट्रैक्टर को राशियों से खींचा इस दौरान केंद्र सरकार से डीजल पेट्रोल के दामों में कमी करने की मांग की काश्तकारों का कहना है की इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि डीजल और पेट्रोल के दाम बराबर हो गए हैं पिछले 15 दिनों से लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में किसानों के लिए चाहे ट्रैक्टर हो या फिर ट्यूबेल सिंचाई बुवाई और काश्तकारी के लिए उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण डीजल से ही जलते हैं और इन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ने से हर चीज में महंगाई बढ़ गई है लिहाजा केंद्र सरकार को तत्काल डीजल पेट्रोल के दामों को जीएसटी के दायरे में लाकर कीमतें घटानी चाहिए।
डीजल पेट्रोल के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन ।।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें