haldwani // yoga day 21 june…….
जहरीली हवा और लगातार फैलती दुर्गंध के बीच योगा करते हुए यह तस्वीर…… एक तरफ देश कोरोना से लड़ रहा है तो हल्द्वानी की जनता दो चीजों से लड़ रही है एक तो कोरोना और दूसरा कूड़े के ढेर से निकलने वाला जहरीली गैस से,करीब 90 लाख टन कूड़े के ढेर के बीच मुँह पर मास्क लगाकर योगा करते लोगो की तस्वीरे हल्द्वानी के टचिंग ग्राउंड की हैं, यहाँ लाखो टन कूड़े की बदबू से परेशान लोगो ने कूड़े की बदबू के बीच अनोखे अंदाज में योगा कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह अपील की कि आबादी से सटे इस अवैध टचिंग ग्राउंड को यहां से कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जाए नही तो लाखों ज़िंदगियां मौत के मुँह में धीरे धीरे जा रही हैं,
उनके मुताबिक उन्होंने आज कई तरह के योगा कूड़े के बीच किये लेकिन उन्हें कोई भी ऐसा योगा नही मिला की जिस योगा से जहरीली बदबू उनके शरीर मे प्रवेश ना कर सके, उनके मुताबिक करीब 7 से 8 साल पहले टचिंग ग्राउंड की जगह अच्छा खासा खेल का मैदान था जो अब कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुका है, उन्होंने पीएम मोदी से कूड़े के ढेर पर योगा कर यह पैगाम भिजवाया की जल्द से जल्द स्थानीय प्रशासन टचिंग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट करें जिससे 21 जून 2021 को इसी जगह पर स्वस्थ वातावरण में हल्द्वानी योगा कर सके,