उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से अपने प्रचार-प्रसार में जुट गई है भाजपा कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी उत्तराखंड की सियासत में उतरने का मन बना लिया है पिछले 5 वर्षों में प्रदेश में किए गए कामों को लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा को निशाने पर लिए हुए हैं
इसी बीच दिल्ली में विकास के दावे करने वाली आम आदमी पार्टी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आम आदमी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी दिनेश मोहनिया के विधानसभा संगम विहार का बताया गया है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति द्वारा बताया गया है कि उत्तराखण्ड वालों सावधान हो जाओ आप के विधायक और उत्तराखण्ड प्रभारी दिनेश मोहनिया के विधानसभा क्षेत्र संगम विहार में बारिश के बाद तालाबो में रोड तब्दील हो चुकी है।
सड़क पर वाहन के वजाय नाव का प्रयोग किया जा रहा है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार नगर निगम और केन्द्र सरकार का हस्तक्षेप के नाम पर अपनी जिम्मेदारियों से कई बार बच जाती है। उत्तराखण्ड में प्रचार करने वाली आम आदमी पार्टी की पोल दिल्ली में किस तरह खुल गई हैइस वीडियो में बताया गया है। रोजगार, पलायन, पर्यटन छोड़ बिजली फ्री के एजेंडे पर काम कर रही आम आदमी पार्टी द्वारा मुफ़्तख़ोरी को बढ़ावा देने के साथ साथ सिर्फ वोटरों को लुभाने के काम किया जा रहा है। उत्तराखण्ड को लेकर आप का कोई भी विजन साफ नहीं है।