हल्द्वानी के चर्चित यूट्यूबर सौरभ जोशी को दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। जोशी को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें खुद को ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग’ का सदस्य बताने वाले एक व्यक्ति ने पैसे न देने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिरों की सहायता ली। इस तफ्तीश के आधार पर पुलिस ने हल्द्वानी के ओलिविया कॉलानी इलाके से आरोपी अरुण कुमार (19) को गिरफ्तार कर लिया। अरुण, जो पहले पंजाब के मोहाली में एक होटल में सुरक्षा गार्ड का काम करता था, शॉर्टकट से पैसा कमाने की चाहत में नशे के अवैध धंधे में लिप्त हो गया था। जब होटल प्रबंधन को उसके अवैध कार्यों की जानकारी मिली, तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद आरोपी ने शॉर्टकट में पैसा कमाने के लिए यूट्यूबर को धमकी देकर रंगदारी मांगने की साजिश रची।
पुलिस की मुस्तैदी और सही रणनीति के चलते यह मामला महज कुछ ही घंटों में सुलझा लिया गया। आरोपी पर मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।