उत्तराखंड: चैंपियन ने भाजपा की अनुशासन समिति को नोटिस का जवाब भेजा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने प्रदेश भाजपा की ओर से उन्हें भेजे गए नोटिस का जवाब दे दिया है। चैंपियन को हरिद्वार से विधायक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के विरुद्ध मोर्चा खोलने के मामले में नोटिस दिया गया था।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुसार पूर्व विधायक चैंपियन का जवाब अनुशासन समिति को भेजा गया है। अनुशासन समिति और वरिष्ठ पदाधिकारी इस पर विमर्श कर रहे हैं। जल्द ही इस प्रकरण में निर्णय लिया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष को हटाने से संबंधित प्रश्न पर कहा कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा, भाजपा उसे बख्शेगी नहीं। उन्होंने चमोली जिपं अध्यक्ष पद से हटाई गई रजनी भंडारी के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि जब का यह प्रकरण है, तब वह स्थानीय विधायक थे और प्रदेश में सरकार भी भाजपा की थी। उन्होंने कभी भी पक्षपात की मंशा से कोई कदम नहीं उठाया। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद विभिन्न अदालतों से होते हुए अब मंडलायुक्त की संस्तुति के बाद इस मामले में दोष सिद्ध हो गया है। ऐसे में भंडारी के विरुद्ध कार्रवाई किया जाना तय था। उन्होंने श्रीनंदा राजजात प्रबंधन में भ्रष्टाचार को दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोसजनक बताया।

Ad Ad