चंपावत :- जिलाधिकारी ने 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं से कोविड वैक्सीनेशन के लिए आवेदन करने की अपील की…. ऐसे करें आवेदन .

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

केंद्र सरकार की ओर से 18 साल से ऊपर के युवाओं का 1 मई से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए दिशानिर्देश जारी होने के बाद अब जिलाधिकारी चंपावत ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन बेहद सुरक्षित है और कोविड-19 से बचाव के लिए बेहद जरूरी है ऐसे में टीकाकरण के लिए युवाओं को जल्द से जल्द आवेदन करना जरूरी है उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों जैसे मास्क का उपयोग हाथों को नियमित रूप से धोना आपस में 2 गज की दूरी और कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच के साथ ही खुद को आइसोलेट करना बेहद जरूरी है

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद भी अगर किसी प्रकार के कोई लक्षण दिखाई दें तो तुरंत निकटतम के स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें साथ ही उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल से 18 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्ति टीकाकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं जिसके लिए सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन लिंक https:/selfregistration.cowin.gov.in जारी की गई है जिसमें व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

Ad Ad