
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला में दरकी पहाड़ी को बंद हुए 10 दिन पूरे हो गए हैं। बुधवार को मलबा हटाने की गति बेहतर रही। इसके मद्देनजर बृहस्पतिवार को सड़क खुलने की उम्मीद है।एनएच खंड के एई विवेक सक्सेना ने बताया कि बुधवार को 25 मीटर मलबा हटाया गया। उन्होंने बृहस्पतिवार दोपहर तक सड़क आवाजाही के लिए सुचारु होने की उम्मीद जताई। स्वांला में मलबा आने 23 अगस्त से एनएच बंद है।बुधवार को मौसम ठीक रहने और पहाड़ी से कम मलबा आने से 25 मीटर सड़क साफ की गई। वहीं चंपावत जिले की चार सड़कें खटोली मल्ली-वैला, अमोड़ी-छतकोट, मौनकांडा-सिमली, बाराकोट-कोठेरा अब भी बंद हैं।

