हल्द्वानी: हत्या आरोपी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र का मामला आया सामने, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी से जारी एक फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह खुलासा एक हत्या के मामले में सजा काट रहे आरोपी के फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए हुआ, जो फिलहाल जमानत पर है।

थाना बनभूलपुरा के प्रभारी निरीक्षक नीरज भाकुनी ने बताया कि एक जांच के दौरान उन्हें पता चला कि हत्या के एक आरोपी का मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम से जारी हो गया है, जबकि वह जीवित है। इस मामले की सूचना उन्होंने नगर निगम को दी, जिसके बाद मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल ने लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी इकबाल अंसारी, उनके पुत्र तनवीर अहमद और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फर्जी प्रमाण पत्र कैसे जारी हुआ और इसमें नगर निगम या अन्य विभागों की क्या भूमिका रही।

Ad Ad