हल्द्वानी के आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र में पिथौरागढ़ के देवल थल निवासी प्रवीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पिथौरागढ़ से हल्द्वानी पहुंचे परिजनों ने मुखानी थाने में नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें पुलिस द्वारा धारा 302 के तहत नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती प्रवीण की संदिग्ध परिस्थितियों में न सिर्फ मौत हुई बल्कि हल्द्वानी से नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों ने बिना किसी जानकारी के शव को पिथौरागढ़ उनके परिजनों को भेज दिया, जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराते हुए उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली हैं और थाना मुखानी पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
हल्द्वानी :- नशा मुक्ति केंद्र में हुई मौत के मामले पर संचालक सहित 3 पर मुकदमा दर्ज
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें