SBI के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल करना पड़ गया भारी, लूट गयी 64 हज़ार से अधिक रकम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

साइबर क्राइम का जाल इन दिनों तेजी से अपने पैर पसार रहा है।साइबर ठगी का ताज़ा मामला देहरादून के नेहरू ग्राम से सामने आया है जहां निवासी एक युवक कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के चलते ठगी का शिकार हो गया,दरसल युवक ने इंटरनेट से एसबीआई कस्टमर केयर का कस्टमर केयर नंबर सर्च कर कॉल की, युवक द्वारा जिस नंबर पर उनसे संपर्क किया गया, वह नंबर एसबीआई का ना होकर साइबर ठगों द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर था युवक एसबीआई का कस्टमर केयर समझ कर ठगों से बात करने लगा.

ठगों द्वारा युवक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से 64,381 रूपये खर्च कर दिए, जब युवक को लगा कि वह ठगी का शिकार हो गया है। फिर उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद रायपुर थाने में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैथानाध्यक्ष दिलवर नेगी के मुताबिक साइबर ठगी को लेकर ऋषभ बडोनी निवासी नेहरूग्राम द्वारा साइबर थाने में तहरीर दी गई, पीड़ित ऋषभ ने ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड की जानकारी कस्टमर केयर नंबर से लेनी चाही थी, जिससे वह साइबर ठगों के शिकंजे में आ गया, अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सभी जानकारियां ठगों को सौप दी, जिसके बाद ठगों ने पीड़ित की जमा पूंजी बैंक खाते से उड़ा दी

Ad Ad