हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट का पुतला दहन कर लगाया हैंडसम धामी का पुतला, कहा- “अब नाजुक CM की बारी”

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में रिंग रोड का विरोध किए हुए आंदोलनकारी को कई दिन हो गए, लेकिन अभी तक सरकार और उनके जिम्मेदार जन प्रतिनिधि लोगों से मुलाकात के लिए नहीं पहुंचे। धरना स्थल पर आज आंदोलनकारियों ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट का पुतला दहन किया।

इसी के साथ धरना स्थल पर राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर लगा दिया गया है, जिस पर लोगों ने आंदोलनकारी ने लिखा है कि तंज कसते हुए लिखा है कि “हैंडसम और नाजुक मुख्यमंत्री”…

आंदोलनकारी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मुख्यमंत्री ने उनकी आवाज नहीं सुनी तो यहां युवा मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया जाएगा। इस दौरान प्रकाश जोशी, नीरज तिवारी सच के साथ समिति के बीसी पंत और उनकी टीम भी अपना समर्थन देने पहुंचे।

किसान मकान बचाओ समिति के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर भी संदेश लिखा-

” नैनीताल सांसद शर्म करो, अरे शर्म नहीं तो डूब मरो ऐसा महसूस हो रहा कि हमने जो नैनीताल सांसद को चुनने के लिए जो बटन दबाया है, वह दबाया तो सोच समझ कर फूल पर है, लेकिन अब वही हमारी सबसे बड़ी भूल है। 11 सितंबर से उनके संसदीय क्षेत्र में किसान उन्हीं की सरकार की एक बड़ी परियोजना के विरोध में बैठे हैं। उनके लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन उनके भीतर भी शायद फूल चुनाव चिन्ह का अहंकार आ चुका है। इन फूल चुनाव चिन्हों के माध्यम से बड़ी कुर्सियों में मौन अंधे बहरे नुमाइंदे हमने बैठा दिए हैं।”

इस दौरान धरना स्थल पर ललित मोहन जोशी, निक्की दुर्गापाल, लक्ष्मण सिंह बोरा, गुलशन दानी, कविंद्र बेलवाल, हरी प्रसाद, हेमंत सिंह बिष्ट, कैलाश कुल्याल, शांति कापड़ी, हेमलता उपाध्याय, पुष्पा उपाध्याय, मीना कापड़ी, विमला कापड़ी, गीता कापड़ी, ममता उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Ad Ad