हल्द्वानी: किसी और की जमीन के लिए हुई दुश्मनी, भाई का हत्यारा हुआ गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कल्पना नैनवाल पत्नी उमेश चन्द्र नैनवाल निवासी ग्राम पूरनपुर नैनवाल लामाचौड़ हल्द्वानी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 7 अक्टूबर की रात लगभग 10.50 बजे कमलुआगांजा रामलीला हल्द्वानी में उसके पति व पेशे से अधिवक्ता उमेश नैनवाल की रामलीला देखने के दौरान जमीनी विवाद के चलते दिनेश नैनवाल द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जो अपने साथी दीपक बुधानी के साथ भाग गया। पुलिस ने दिनेश नैनवाल उम्र 51 वर्ष निवासी पूरनपुर नैनवाल थाना मुखानी को लामाचौड़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की लगभग 18-19 बीघा जमीन पूरनपुर नैनवाल में थी, जिनका कोई वारिस नहीं था जिनकी मृत्यु भी लगभग 03-04 महीने पहले हो गयी थी। जमीन को लेकर मृतक उमेश चन्द्र नैनवाल से उसका विवाद चल रहा था, सभी नैनवाल रिश्तेदारो द्वारा उक्त जमीन को स्कूल या पार्क या किसी सामाजिक संस्था को दान करने पर सहमती जतायी गयी थी। परन्तु मृतक उमेश नैनवाल द्वारा इसमे आपत्ति जतायी जा रही थी, जिससे गुस्से में आकर उसने रामलीला देखने गए चचेरे भाई की पीठ से तमंचा सटाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

मृतक की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि मृतक अधिवक्ता ने पहले भी मुखानी थाने में शिकायत की थी कि उनकी जान को खतरा है, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया और मामले को उस समय दबा दिया, जिसके चलते उसके पति की जान चली गई।

Ad Ad