खटीमा: झनकट पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर की 47 हजार की लूट

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा: खटीमा के झनकट पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी से तमंचे के बल पर 47 हजार रुपये लूट लिए। यह घटना रात की बताई जा रही है, जब बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को आतंकित कर उसकी कमाई से भरा बैग लूट लिया।

घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या 6 थी, जो दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। लूट की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, और इलाके में छापेमारी की जा रही है।

Ad Ad