हल्द्वानी: डार्क वेब के जरिए लंदन में बेची प्रतिबंधित दवाइयां, कमाए 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर, ED का छापा।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी शहर के तिकोनिया स्थित एक कॉलानी में आज  बनमीत सिंह नरूला के आवास पर ईडी का छापा पड़ा।बनमीत को कुछ दिनों पहले वाशिंगटन डीसी में डार्क वेब के माध्यम से दवाओं का काला बाजार चलाने के आरोप में 7 साल की सजा सुनाई गई थी। बनमीत ने अपना गुनाह भी कुबूल किया था। इसी मामले में छानबीन करते हुए शुक्रवार की सुबह 6 बजे देहरादून ईडी की टीम ने बनमीत के तिकोनिया स्थित घर पर छापेमारी की।

40 वर्षीय बनमीत सिंह पर आरोप है कि वह अमेरिका में रहते हुए डार्क वेब की मदद से प्रतिबंधित ड्रग्स बेचता था। अभी हाल ही में इस मामले को लेकर उसे पांच साल कारावास की सजा सुनाई गई है और उससे लगभग 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर जब्त किए जाने का आदेश दिया गया है। आपको बता दें कि हल्द्वानी के बनमीत सिंह को अमेरिका के अनुरोध पर अप्रैल 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था।

उसे मार्च 2023 में अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया। उसने प्रतिबंधित ड्रग्स को बेचकर पैसे कमाने के लालच के आरोपों को जनवरी में स्वीकार किया। अदालती दस्तावेजों और अदालत में दिए गए बयानों के अनुसार, बनमीत ने फेंटेनाइल, एलएसडी, एक्स्टसी, जैनैक्स, केटामाइन और ट्रामाडोल जैसे नियंत्रित ड्रग्स बेचने के लिए सिल्क रोड, अल्फा बे, हंसा समेत कई अन्य डार्क वेब मार्केटप्लेस के जरिए ग्राहकों से पैसे कमाये।

इसके बाद सिंह यूरोप से अमेरिका तक दवाओं की खेप पहुंचाने की व्यवस्था की। इस काम के जरिए बनमीत ने करीब 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाए। 

Ad Ad