बागेश्वर: कुमाऊँ विश्वविद्यालय की परीक्षा दे रहा छात्र कोरोना पाॅजिटिव

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बागेश्वर। कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं पर भी कोरोना का ग्रहण लगने लगा है। बागेश्वर स्थित महाविद्यालय में जब परीक्षाएं शुरू हुई तो थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान 24 छात्रों का टेंपरेचर मानक से अधिक था
इन को अलग बैठाया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया इन सभी 24 छात्रों का तापमान नापा गया साथ ही इनका एंटीजन टेस्ट भी किया गया। 1 घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग ने सूचना दी कि इनमें से एक छात्र कोरोना पॉजिटिव है।


स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस के आने के बाद इसे क्वारंटाइन किया गया 1 घंटे तक इस छात्र को धूप में खड़ा रखा गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बच्चे को ले जाने की यह विद्यार्थी डरा और सहमा हुआ लग रहा था।
कॉलेज में आज परीक्षाओं की तैयारी मैं सावधानी बरती गई सभी छात्रों को मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कॉलेज में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया।

Ad Ad