उत्तराखंड में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां अस्पताल में भर्ती नाबालिक बच्ची के साथ उसे कम का प्रयास किया गया। सीसीटीवी से आरोपी की पहचान हो गई है। श्रीनगर कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उन्होंने 12 वर्षीय बेटी को पेट में दर्द होने पर सोमवार को श्रीकोट के बेस अस्पताल के बाल रोग विभाग में भर्ती कराया था। मंगलवार शाम वह बेटी को वार्ड में छोड़कर किसी काम से बाहर गई थीं। कुछ देर बाद जब वह लौटीं तो बेटी ने बताया कि एक व्यक्ति खुद को डाक्टर बताते हुए चेकअप करने के बहाने उसे शौचालय में ले गया और वहां दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बच्ची ने किसी तरह खुद को आरोपित के चंगुल से छुड़ाकर शोर मचाया तो वह भाग निकला।
पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पांच महीने पहले भी छेड़छाड़ के मामले में पकड़ा गया था। उसे पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
सवाल उठ रहा है कि युवक वार्ड तक कैसे पहुंचा और घटना के वक्त वार्ड में कोई स्टाफ या सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था। बच्ची वार्ड में अकेली भर्ती थी।