हल्द्वानी: पांचवें दिन मिला देवखड़ी नाले में बहे आकाश का शव

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बीती 11 जुलाई की रात को देवखड़ी नाले में बहे लापता युवक का शव जयपुर बीसा लालकुआं में मिल गया है। नाले के उफान में बहे आकाश को खोजने लिए पूरा प्रशासन सहित एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बीते दिनों से तलाश में जुटी हुई थी।

कई नहर खंगाली जा चुकी थीं, लेकिन आकाश का कहीं पता नहीं लगा। आज आखिरकार पाँचवें दिन आकाश का शव जयपुर बीसा मोतीनगर के पास बरामद हुआ। स्थानीय महिलाएं जब जंगल की ओर जा रहीं थीं तो उन्होंने शव को पड़ा देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की गई।

आकाश उर्फ नरपाल सिंह (40 वर्ष) मूलरूप से सुभाषनगर चौपुला ओवरब्रिज बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह यहां नैनीताल रोड स्थित पेट्रोल पंप में काम करता था और दमुवाढूंगा में पत्नी, तीन बेटियों और बहन के साथ रहता था। भारी बारिश के चलते 11 जुलाई की रात आकाश देवखड़ी नाले में बह गया था। उसकी बाइक टेढ़ी पुलिया के पास मिली थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। लगातार तलाश के बाद  रविवार को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने नवाबी रोड और डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के पास भी नहर को खंगाला गया था। आज पांचवें दिन शव बरामद हुआ है, पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।