हल्द्वानी: CRPF कर्मियों के आश्रितों के लिए आकाश इंस्टीट्यूट ने 100% छात्रवृत्ति की घोषणा

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी। आकाश इंस्टीट्यूट हल्द्वानी ने सीआरपीएफ कर्मियों के आश्रितों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) के माध्यम से 100% छात्रवृत्ति अवसर की घोषणा की है। यह घोषणा 14 सितंबर 2025 को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर काठगोदाम के ऑडिटोरियम में आयोजित संगोष्ठी के दौरान की गई।

आकाश इंस्टीट्यूट के सेंटर डायरेक्टर भरत गोयल ने बताया कि युद्ध में शहीद हुए या कर्तव्य के दौरान दिवंगत हुए सीआरपीएफ कर्मियों के आश्रितों को 100% शुल्क माफी दी जाएगी। इसके अलावा प्रमुख विकलांगताओं वाले कर्मियों के आश्रितों, सेवारत और सेवानिवृत्त जवानों व वीरता पुरस्कार विजेताओं के परिवारजनों को भी विशेष शुल्क छूट प्रदान की जाएगी।

भरत गोयल ने संगोष्ठी में मौजूद छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन देते हुए समय प्रबंधन, एकाग्रता और टेस्ट सीरीज में नियमित भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।

मुख्य अतिथि डीआईजी शंकर दत्त पांडेय ने आकाश इंस्टीट्यूट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम शहीदों और वीर जवानों के परिवारों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीआरपीएफ की ओर से इस पहल को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

इस अवसर पर आकाश इंस्टीट्यूट के मार्केटिंग प्रमुख ने कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए ANTHE छात्रवृत्ति कार्यक्रम के शुभारंभ की भी घोषणा की। कार्यक्रम में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर काठगोदाम के अधिकारी, आकाश इंस्टीट्यूट हल्द्वानी के कर्मचारी व संकाय सदस्य मौजूद रहे।

यह पहल भारत के सुरक्षा बलों और उनके परिवारों के प्रति आकाश इंस्टीट्यूट की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Ad Ad