विगत 10 अप्रैल को टीपी नगर के नीलांचल कॉलोनी में एक महिला आस्था उर्फ अफसाना की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्याकाण्ड को लेकर मृतका के पिता शरीफ अहमद उर्फ शफीक शेख पुत्र स्व. छोटे निवासी वार्ड नं- 14 सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर ने तहरीर देते हुए बताया था कि अपनी पुत्री आस्था उर्फ अफसाना जो सात वर्ष पहले सौरभ के साथ विवाह कर अपनी दोनों बेटियों के साथ डहरिया में किराये के मकान में रह रही थी, जिसकी सौरभ द्वारा हत्या कर अपनी दोनों बच्चियों को साथ लेकर फरार हो गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, सीसीटीवी अन्य माध्यमों से पूछताछ ढूँढ खोज कर अन्य स्थानों बरेली, बैगलौर, अयोध्या, आगरा, रुद्रपुर तलाश की गई।
हत्या के आरोपी सौरभ को पुलिस ने रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का मोबाईल बरेली के किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रयोग किया जा रहा था पूछताछ में बताया कि उक्त मोबाईल एक व्यक्ति से मथुरा में खरीदा था। इसके बाद टीम द्वारा मथुरा जाकर आरोपी की तलाश की गयी जहाँ पर टीम को पता लगा कि सौरभ अपनी दोनो बच्चियों का मथुरा के किसी संस्था में दाखिला कराने वाला है दाखिले के लिए जन्म प्रमाम पत्र लेने के लिए घर गया है। आरोपी की रूद्रपुर में तलाश की गयी तथा गल्ला मण्डी के पास से उसे गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के संग दो बच्चियों को सकुशल बरामद कर सीडब्ल्यूसी संस्था से समन्वय स्थापित करते काउन्सलिंग कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी सौरभ राज ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी आस्था उर्फ अफसाना पर शक करता था, जिस कारण आये दिन दोनों के बीच विवाद होते रहता था, जिससे उसने तंग आकर अपनी पत्नी का हाथ से गला दबा कर हत्या कर दी तथा अपने दोनों बच्चियों को लेकर फरार हो गया।