हल्द्वानी में कोचिंग सेंटर्स पर प्रशासन का शिकंजा, अभिलेख प्रस्तुत ना करने पर नोटिस

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद नैनीताल जिले में भी प्रशासन सचेत हो गया है। इस क्रम में हल्द्वानी में बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया गया। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव व सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के निर्देश पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के अपर सहायक अभियन्ता राजेन्द्र कुमार ने विभिन्न कॉम्पलेक्स के बेसमेन्ट में संचालित कोचिंग सेन्टरों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने साई कॉम्पलेक्स स्थित कालाढूंगी रोड मुखानी में बेसमेन्ट में शिक्षा कोचिंग सेन्टर कैटलिस्ट कोचिंग सेन्टर, जेएमडी मैथमैटिक्स कलासेज, एडी स्कील डेवलपमेन्ट सेन्टर, कपिल कॉम्पलेक्स के बेसमेन्ट में संचालित कोचिंग सेन्टर कालराज क्लासेज, बिष्ट क्लासेज कोचिंग सेन्टर, कालराज एवं विक्टर कोचिंग सेन्टर, जी. वन कोचिंग सेन्टर तथा दुर्गा सिटी सेन्टर के बेसमेन्ट में कम्पयूटर कोचिंग सेन्टर, स्टडी शॉर्ट हैन्ड क्लासेज का निरीक्षण किया।
इस दौरान प्रबन्धक व स्वामी द्वारा निर्मित भवन के सम्बन्ध में कोई मैप व अन्य अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गये। साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं पाई गई। कोचिंग सेन्टर संचालित किये जा रहे भवनों के अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने के कारण उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं।

Ad Ad