मंगल पड़ाव चौकी के पास सुबह एक युवक की मछली बाजार क्षेत्र में खड़ी सिडकुल की बस के पिछले पहिए से कुचलकर मौत हो गई। युवक बस के पीछे सो रहा था। चालक ने जब गाड़ी बैक की तो पहिया उसके ऊपर से उतर गया। मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के ही पांडे गार्डन निवासी 24 वर्षीय सूरज जोशी के रूप में हुई है।
मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि सूरज कई बार रात को घर जाने के बजाय सड़क पर ही सो जाता था। वह बेरोजगार और नशे का आदी था। बताया कि सिडकुल की बस मछली बाजार के पास खड़ी थी। मंगलवार की रात सूरज बस के पीछे सड़क पर ही सो गया था। बुधवार की सुबह बस चालक ने जब बस को बैक किया तो पिछला पहिया युवक की गर्दन से ऊपर उतर गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, लोगों को घटना का पता चलता उससे पहले ही बस चालक भाग गया। जब स्थानीय लोगों ने खून और शव पड़ा देखा तो हत्या होने की बात कहते हुए सूचना पुलिस को दी। टीम ने सीसीटीवी कै लेख खंगाले तब हकीकत सामने आई। उन्होंने हत्या की अफवाह को सिरे से नकारा है। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।