प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है पहाड़ी जिलों में भी बड़ी संख्या में अब तक मरीज सामने आ चुके हैं अच्छी बात यह है कि 50% से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं वही अब पहाड़ी जिले टिहरी पौड़ी सहित देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर जिलों में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन बढ़ रहा है
जिसको लेकर प्रशासन ने इन क्षेत्रों में संक्रमण की स्थिति को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन के तौर पर कई इलाकों को पूरी तरह सील किया है और बाहरी लोगों की आवाजाही पर पूर्ण तरह प्रतिबंध लगाया गया है लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं अब तक प्रदेश में 88 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं जिनमें सबसे ज्यादा 55 कंटेनमेंट ज़ोन हरिद्वार जिले में है
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए बनाये गए कंटेन्मेंट ज़ोन–
हरिद्वार- कृष्णानगर, श्यानानगर, करौंडी, छावमंडी, मंगलौर, किशनपुर जमालपुर और मोहल्ला सुभाषनगर,महिग्रान, मेहवाडकला, लथरादेवा, आदर्श नगर, डंडेरा, भंगेडी, इनायतपुर, चुडियाला, छांचैक, बुग्गावाला और ग्राम जालापुर का वार्ड नंबर-2 भी कंटेनमेंट जोन है। लक्सर में अलावलपुर और सुल्तानपुर के दो इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। हरिद्वार शहर में दादूपुर, वैष्णवी अपार्टमेंट, शिवालिक नगर, जसविंदर एंक्लेव, टीकमपुर, गैंडीखत्ता, रामनगर,राजेंद्रनगर, मोहल्ला पुरानी, शक्तिविहार, मलकपुरा, मिर्जापुर, पुहाना, नगर पंचायत लंढौर, बहेड़ी, डंडेरा आवासीय कॉलोनी, वनहेडा, महालक्ष्मीपुरम, पठानपुरा,आदर्श नगर निगम, ग्रीन पार्क कॉलोनी, हजरत बिलाल मोहल्ला, अंबेडकर नगर, धनौरा, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी,भगवानपुर का मोतीपुर, खेड़ी,भी कंटेनमेंट जोन है।
पौड़ी – पीपली गांव और सतपाली पट्टी कंटेनमेंट जोन
ऊधमसिंहनगर– संपूर्णानंद सेंट्रल जेल और रुद्रपुर की शिव शक्ति सोसायटी कंटेनमेंट जोन घोषित
टिहरी – घनसाली में भाटी, ग्वाड़मल्ला, अखोरी, डूंग और जखन्याली गांव ,लामणीधार, झेलम गांव और क्यूंलागी, डोबरी और डांडा गांव कंटेनमेंट जोन
देहरादून- प्रेमबत्ता गली, सर्कुलर रोड, कलिंगा कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, वसंत विहार, हरश्रीनाथ गली, नवीन मंडी, राम विहार, पूर्वी पटेलनगर, चमनपुरी और मोहिनी रोड कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं। ऋषिकेश में 6 कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें मोतीचूर लाइन, शिवाजी नगर, बीस बीघा कॉलोनी, रेलवे रोड, गढ़ी मयचक और मुख्य सब्जी मंडी शामिल हैं। डोईवाला में फतेहपुर टांडा, और जौलीग्रांट के दो इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। विकासनगर में वार्ड नंबर 13 और वार्ड नंबर 9 कंटेनमेंट जोन शामिल हैं ।।