अल्मोड़ा के बिनसर सेंचुरी में लगभग दोपहर 3 बजे जंगल की आग की वजह से 8 लोग झुलस गए। जिनमें 4 की मौत हो गई अन्य का अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। इस हादसे में वन विभाग का वाहन भी जल गया।
जानकारी के अनुसार, बिनसर में जंगल में लगी आग की वजह से करीब आठ लोग चपेट में आ गए। जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई। अन्य को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लाया गया है, जिसमें कृष्ण कुमार(21), भगत सिंह भोज (38), कुंदन नेगी(44), कैलाश भट्ट (44) का उपचार चल रहा है।
पीएमएस अशोक कुमार के मुताबिक आग की चपेट में आया एक व्यक्ति 80% चल चुका है। जबकि अन्य 3 लोग 45% तक झुलस चुके हैं। मृतको में फॉरेस्ट गार्ड, पीआरडी जवान व 2 फायर वाचर शामिल हैं।